Rakesh Baloda Rakesh Baloda Author
Title: गूगल का Project Abacus खत्‍म कर देगा Passwords
Author: Rakesh Baloda
Rating 5 of 5 Des:
अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ऐसे ही एक नए लॉगिन मैथेड का परीक्षण कर रहा है। यह 'ट्रस्‍...
अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ऐसे ही एक नए लॉगिन मैथेड का परीक्षण कर रहा है। यह 'ट्रस्‍ट बेस्‍ड' सिस्‍टम उस तरीके पर नजर रखता है कि आप अपने फोन पर किस तरह से टाइपिंग करते हैं।
'Project Abacus' के एक भाग के रूप में 'Trust API' का परीक्षण किया जा रहा है। इसे गूगल की I/O डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि कई बड़े फाइनेंशियल इंस्‍ट्यूशन्‍स में इसका जून में परीक्षण किया जाएगा। इस सिस्‍टम को स्‍मार्टफोन में उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके तहत लगातार कई निजी संकेतों की जांच की जाती है। इसके बाद ही फोन या अकाउंट को एक्‍सेस किया जा सकता है। पासवर्ड पूछने की जगह फोन आपके चेहरे, आवाज, आप कैसे टाइप करते हैं, कैसे स्‍वाइप करते हैं, कैसे चलते हैं और कहां हैं, जैसी बातों का विश्‍लेषण करेगा।
ये सारी बातें API में फिट की जाती हैं, जिसके बाद वह एक ट्रस्‍ट स्‍कोर जेनरेट करता है। इसके आधार पर यह सिस्‍टम तय करता है कि फोन का इस्‍तेमाल आप ही कर रहे हैं या कोई और।

इस पूरी कवायद का मकसद डिवाइस को अधिक सु‍रक्षित बनाना है। कोई हैकर आसानी से आपका पासवर्ड चुरा सकता है। मगर, आपके फोन को इस्‍तेमाल करने के तरीके की कॉपी करना किसी दूसरे व्‍यक्‍ित के लिए लगभग असंभव होगा। गूगल का मानना है कि इन तथ्‍यों के संयोजन के आधार पर बना लॉगिन सिस्‍टम फिंगर प्रिंट स्‍कैन के मुकाबले 10 गुना अधिक सुरक्षित होगा।
इसके परीक्षण की शुरुआत जल्‍द ही शुरू होगी। मगर, गूगल के डैन कॉफमैन ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो साल के अंत तक यह हर एंड्रॉयड डेवलपर के लिए उपलब्‍ध होना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो जल्‍द ही पासवर्ड याद रखना पुराने जमाने की बात हो जाएगी।

About Author

Advertisement

एक टिप्पणी भेजें

 
Top